होमहरदोईलाभप्रद एवं रोजगार परक योजनाओं में लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध...

लाभप्रद एवं रोजगार परक योजनाओं में लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें:- डी0एम0

spot_img

विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में बैंक ऑफ इंडिया-अग्रणी जिला प्रबन्धक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

बैंकों के वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा बैठक :बैंक प्रबन्धकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें-डी एम

बैैठक में बैंकों के वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा में माह दिसम्बर 2020 में ऋण जमा अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रालोन, किसान केडिड कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सृजन योेजना, एक जनपद एक उत्पाद, दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार, आजिवका मिशन, मत्स्य एवं भैंस पालन, उद्योग एवं खादीग्रामो आदि विभाग की सरकार प्राथमिकता वाली योेजनाओं में स्वरोगार एवं उद्यम स्थापित करने में ऋण उपलब्ध कराने एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ की धनराशि का समय से भुगतान न करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये अनुपस्थित एवं सरकारी योजनाओं में कम उपलब्धि बैंकों हासिल करने वाले बैंक प्रबन्धकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।


बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रबन्धकों से कहा कि जिन बैंकों की सरकारी योजना में प्रगति कम होगी उनकी बैंकों से संचालित होने वाले समस्त सरकारी खाते बन्द कराकर प्रगतिशील बैंकों को दिये जायेगें और खराब प्रगति वाली बैंक प्रबन्धकों के विरूद्व उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा। उन्होने बैंक प्रबन्धकों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लाभप्रद एवं रोजगार परक योजनाओं में लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें तथा ऋण पत्रावलियों को लम्बित न रखा जाये। उद्योग केन्द्र विभाग की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार लाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग केन्द्र संजय कुमार को दिये।


बैठक में जिला विकास अधिकारी/प्रभारी सीडीओ राजेन्द्र प्रसाद, जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी रामप्रकाश वर्मा, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, उपायुक्त आजीविका मिशन, सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय, अग्रणी बैंक प्रबन्धक बीएन शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित बैंक प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें