होमहरदोईविधायक श्याम प्रकाश ने पिहानी, हरियावां सीएचसी को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की...

विधायक श्याम प्रकाश ने पिहानी, हरियावां सीएचसी को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात।

पिहानी हरदोई मनीष सविता
विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि से दी पिहानी, हरियावां सीएचसी व गोपामऊ पीएचसी को 15 लाख रुपये कि लागत से दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात दी।

सीएससी अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक श्याम प्रकाश व ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई का स्वागत किया व विधायक श्याम प्रकाश को राम दरबार की सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट किया डॉ अयूब जफर ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया

यह भी पढ़े : फर्नीचर कंप्यूटर उठा ले गए 31 निवर्तमान प्रधान, FIR की तैयारी

डॉ मनोज आजाद ने ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई को माला पहनाकर स्वागत किया ब्लाक प्रमुख खुशी बाजपेई ने कहा की विधायक श्याम प्रकाश के द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है क्योंकि अब हमारे क्षेत्र की गरीब जनता को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी

विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि से दी पिहानी, हरियावां सीएचसी व गोपामऊ पीएचसी को 15 लाख रुपये कि लागत से दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात दी। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में कई लोगो की ऑक्सीजन की कमी से जान चली गई आगे कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने बाली हैजिससे सभी सुरक्षित रहे मेरा प्रयास रहेगा कि मेरी विधान सभा मे किसी को ऑक्सीजन की कमी न हो।

यह भी पढ़े : प्री पोल सर्वे भ्रामक और शरारतपूर्ण, इनमें कोई सच्चाई नहीं: मायावती

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ ही सभी काम कर रही है विधायक श्याम प्रकाश ने कहा की स्वास्थ विभाग पिहानी की पूरी टीम ने बीते दो साल में बहुत ही सराहनीय कार्य किया इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है

नवनीत वाजपेई ने पुष्प हार पहनाकर विधायक श्याम प्रकाश का स्वागत किया मंच संचालन प्रियंक दीक्षित ने किया इस दौरान उनके साथ हरियावां सीएचसी अधीक्षक अखिलेश बाजपेई, पिहानी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव, एसीएमओ एके पंकज, पिहानी ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई, डॉक्टर अय्यूब ज़फर,डॉक्टर मनोज आज़ाद, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, विपिन मिश्रा,नवनीत बाजपेई, पीयूष शुक्ला, विमलेश तिवारी, बबलू द्विवेदी राभा धीरज गुप्ता,मेवाराम राठौर , आदि लोग मौजूद रहे।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें