होमहरदोईहरदोई : खुले नाले में गिरकर बच्चे की मौत

हरदोई : खुले नाले में गिरकर बच्चे की मौत

spot_img

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नटवीर पुलिया के निकट घर के बाहर खेल रहा बच्चे खुले नाले में जा गिरा। लगभग पांच घंटे बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के निकट नाले में बच्चे पड़ा मिला। आनन-फानन ही उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरदोई : प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने प्रदेश सरकार की 4 साल की बताईं उपलब्धियां

नटवीर पुलिया निवासी संजय श्रीवास्तव टाइल्स लगाने का काम करते हैं। बुधवार दोपहर वह दुकान पर गए हुए थे, जबकि पत्नी नैना श्रीवास्तव घर पर थीं। दोनों बच्चे यश (4) और आदी भी घर पर थे। इसी दौरान आदी घर के बाहर जाकर खेलने लगा।

6 अरब 38 करोड़ रुपये की जिला योजना के प्रस्ताव पारित

खेलते समय आदी किसी तरह नाले में जा गिरा। काफी देर तक जब आदी नजर नहीं आया तो नैना ने शोर मचाना शुरू किया और फिर पड़ोसियों की मदद से पति संजय को भी बुलवा लिया। यूपी 112 पर भी घटना की जानकारी दी गई। नाले में बच्चे की तलाश में अभियान चलाया गया।

हरदोई : अवैध संबंधों के चलते पति को जिंदा जलाया

लगभग पांच घंटे बाद इसी नाले में 500 मीटर आगे उपसंभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के निकट मासूम पड़ा मिला। आनन-फानन ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें