होमहरदोईसड़क सुरक्षा सप्ताह: 09 प्रदूषण जाँच केन्द्रो का निरीक्षण किया गयाः-दयाशंकर

सड़क सुरक्षा सप्ताह: 09 प्रदूषण जाँच केन्द्रो का निरीक्षण किया गयाः-दयाशंकर

spot_img

हरदोई : संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर ने बताया है कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), हरदोई सुशील कुमार, द्वारा जनपद हरदोई के 09 प्रदूषण जाँच केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन प्रदूषण जाँच केन्द्रों पर रेट लिस्ट लगी नहीं पायी गयी उनको प्रदूषण जॉच केन्द्रो पर रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।

उन्होंने बताया है कि मोडिफाइड साइलेन्सर/हूटर/प्रेशर हार्न लगे वाहनों की चेंकिग की गई तथा चेंकिग के दौरान बिना प्रदूषण के 08 वाहन संचालित पाये गये, जिनका चालान किया गया एवं 14 वाहनों में प्रेशर हार्न लगे पाये जाने पर वाहनों का चालान किया गया। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई तथा पम्पलेट/बुकलेट बॉटे गये।

कार्यक्रम में यात्री कर अधिकारी, हरदोई, विवेक सिंह, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), हरदोई, सुशील कुमार, वरिष्ठ सहायक बृजमोहन, कार्तिकेय गौतम, कनिष्ठ सहायक विनीत कुमार सिंह, बलवीर सिंह, तथा प्रवर्तन कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

देश की हर नौकरी पर ,अब होगी आपकी नज़र
डाउनलोड करें Rojgar Alert

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें