होमहरदोईअवैध खनन में 11 वाहन मालिकों पर लगभग तीन लाख रुपये का...

अवैध खनन में 11 वाहन मालिकों पर लगभग तीन लाख रुपये का जुर्माना

spot_img

हरदोई। अवैध खनन करने वाले वाहनों और खनन से निकली मिट्टी और बालू ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई का चाबुक चला है। डीएम अविनाश कुमार ने 11 वाहनों पर 2 लाख 96 हजार 956 रुपये का जुर्माना किया है।

अवैध खनन अपराध है। इसके बावजूद कहीं न कहीं अवैध खनन रोकने की सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं। जनपद में बीते दिनों अलग अलग स्थानों से पकड़े गए वाहनों पर डीएम अविनाश कुमार ने जुर्माना किया है।

एसडीएम शाहाबाद सौरभ दुबे ने बीती दस सितंबर को दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी से भरे पकड़े थे। जांच में मिट्टी के अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। इन दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर 53 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

इसी तरह उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने सात सितंबर को अवैध मिट्टी खनन पकड़ा था। ट्रैक्टर से खनन हो रहा था। ट्रैक्टर मालिक पर 28,996 रुपये का जुर्माना किया गया है। खान निरीक्षक ने 20 सितंबर को बालू भरा ट्रक पकड़ा था।

ओवर लोडिंग समेत अन्य आरोपों में 29 हजार 950 रुपये का जुर्माना ट्रक मालिक पर किया गया है। 21 सितंबर को भी खान निरीक्षक ने देहात कोतवाली क्षेत्र में बालू लदा ट्रक पकड़ा था। ट्रक मालिक पर 30 हजार 610 रुपये का जुर्माना किया गया है। एसडीएम सदर दीक्षा जैन ने सात सितंबर को अवैध खनन करते छह ट्रैक्टर पकड़े थे। इन सभी के मालिकों का कुल 1,54,400 रुपये का जुर्माना किया गया है

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें