Homeहरदोईहरदोई:12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त,213 पर गैंगस्टर

हरदोई:12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त,213 पर गैंगस्टर

12 माफिया की जब्त की गई 12 करोड़ की संपत्ति

हरदोई: अपराधियों पर कार्रवाई की मुहिम में माफिया की संपत्ति जब्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2020 में गैंगस्टर के आठ मामलों में 12 माफिया की 12 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की जा चुकी है। गैंगस्टर के मामलों में आरोपित 213 अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। उनके द्वारा भी अपराध की दुनिया से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जाएगी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

शराब के अवैध कारोबार या फिर भू-माफिया पर भी गैंगस्टर लगाया जा रहा है। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि कार्रवाई के अभियान में दुष्कर्म के मामलों में आरोपितों पर एनएसए तक लगाया गया है। वहीं गुंडा एक्ट और 110 जी की कार्रवाई भी हो रही है।

213 पर लगाया गया गैंगेस्टर

50 मुकदमों में 213 पर गैंगस्टर लगाया गया है। जिन लोगों ने अपराध से संपत्ति अर्जित की उस पर कार्रवाई हो रही है। आठ मामलों में 12 लोग सामने आ चुके हैं और उनकी 12 करोड़ 50 लाख 34 हजार 234 रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है। बाकी अन्य मामलों में शामिल आरोपितों की भी पुलिस कुंडली तैयार कर रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना