होमदेश2 सालों के लिए UNSC का आठवीं बार सदस्‍य बना भारत, फ्रांस...

2 सालों के लिए UNSC का आठवीं बार सदस्‍य बना भारत, फ्रांस ने किया स्‍वागत

spot_img

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में फ्रांस ने भारत का स्‍वागत किया है। अब  आगामी दो सालों के लिए भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का सदस्‍य रहेगा। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनाइन ने कहा, ‘हम अंतरराष्‍ट्रीय कानून को बरकरार रखने के साथ आतंकवाद से संघर्ष और बहुआयामी सुरक्षा के मद्देनजर कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए इच्‍छुक हैं।  इसके लिए हमें सुरक्षा परिषद  में सुधार करना होगा, ताकि भारत को स्थायी सदस्यता मिल सके।’  

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) 15 सदस्‍य होते हैं

परिषद में 15 सदस्‍य हैं। इसमें पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका। साथ ही 10 अस्‍थायी सदस्‍य आम सभा द्वारा दो सालों के लिए चुने जाते हैं। 1 जनवरी, 2021 को भारत आठवीं बार अस्‍थायी सदस्‍य के तौर पर शुरुआत कर रहा है। इससे पहले 2011-12 में भारत सुरक्षा परिषद का सदस्‍य था। संयोग से फ्रांस उन पांच देशों में से एक है जो भारत की परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता पर जोर देता है। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें