पाली/हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दो लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे दो युवक उसे बहला फुसलाकर कस्बा से कुछ दूर पर मक्का के खेत में ले गए और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
देर शाम को किशोरी की ओर से दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
- यह भी देखें-
- 2000 से भी कम कीमत वाली 5 बेहतरीन Smartwatch, स्टाइल के साथ देगीं शानदार लुक
- Flipkart Big Saving Days 2023 में iPhone 14 Plus मिलेगा सिर्फ 9 रुपये में
कस्बा के रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने तहरीर में बताया कि गुुरुवार की सुबह करीब छह बजे मोहल्ला भगवंतपुर निवासी दो युवक उसे बहलाकर बाइक से सांडीखेड़ा मार्ग के पश्चिम मक्का के खेत में ले गए। जहां पर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी ने बताया इसके बाद दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से वह अपने घर पहुंची। जहां पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।