होमहरदोईसड़क जाम करने के मामले में 7 नामजद, 40 अज्ञात पर रिपोर्ट

सड़क जाम करने के मामले में 7 नामजद, 40 अज्ञात पर रिपोर्ट

शाहाबाद। नगर के अल्हापुर तिराहे पर हाईवे पर 14 अप्रैल को परिजनों ने युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगाया था। इस मामले में पुलिस ने 7 परिजनों समेत 40 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

अल्हापुर तिराहे पर चाट पकौड़ी की दुकान लगाने वाले कस्बे के मोहल्ला अल्लापुर निवासी शानू (28) मंगलवार शाम शराब ठेके के पास घायल व बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था।

इलाज के दौरान गुरुवार की रात शानू की शाहजहांपुर में मौत हो गई थी। शुक्रवार को शाहाबाद पुलिस ने मृतक के भाई दीपक की तहरीर पर सड़क हादसे में शानू के घायल होने की रिपोर्ट दर्ज करते हुए शानू के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था।

यह भी पढ़े : एक कोरोना संक्रमित की मौत, 83 निकले पॉजिटिव

पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव लेकर कस्बा पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए अल्हापुर तिराहे के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था। मृतक के भाई दीपक का आरोप था कि शानू के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की है। जिससे उसकी मृत्यु हुई है। जबकि पुलिस ने तहरीर लेकर सड़क हादसे की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग पौने घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवा सकी थी। रविवार को इस मामले में पुलिस ने एसआई रमेश सिंह सेंगर की तहरीर पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।एसआई ने पोस्टमार्टम के उपरांत युवक का शव कस्बा लाने के बाद पिता रामसरन, श्रीपाल, रामपाल, जागेश्वर, दीपक, श्रीपाल की बेटी व बेटे समेत 30-40 अज्ञात लोगों ने खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें