होमहरदोईएक कोरोना संक्रमित की मौत, 83 निकले पॉजिटिव

एक कोरोना संक्रमित की मौत, 83 निकले पॉजिटिव

spot_img

हरदोई : कोरोना को हराने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। रविवार को आई तीन सूचियों में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं एक संक्रमित की शनिवार को मौत हो गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,978 पहुंच गई है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ निवासी नितिश बीमार थे। स्वजन ने बताया कि 13 मई को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सीटी स्कैन में फेफड़ों में इंफेक्शन निकला। चिकित्सक ने कोविड सेंटर लेवल टू रेफर कर दिया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें Hardoi: निकास के विवाद पर हिंसक झड़प, फायरिंग में एक की मौत

रविवार को आई पहली सूची में आठ संक्रमित निकले। इनमें बेंहदर, शाहाबाद, सुरसा, बावन और शहर में संक्रमित हैं। दूसरी सूची में 72 लोग संक्रमित हैं। इनमें शहर में 23, संडीला, बावन, टड़ियावां, अहिरोरी, सुरसा, भरखनी, मल्लावां, हरियावां, माधौगंज और बिलग्राम में संक्रमित हैं। तीसरी सूची में सांडी, बावन और हरपालपुर में तीन संक्रमित हैं।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट होने लगी है, हालांकि अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी बेवजह घरों से निकलने वालों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। रविवार को सीओ विकास जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोका। बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा जरूरी होने पर लोग मास्क लगाकर घरों से निकले। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। भीड़-भाड वाले इलाकों में न जाए।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बेवजह घरों से निकले 71 लोगों पर जुर्माना

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने 71 लोगों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें