होमहरदोई84 कोसीय परिक्रमा: चौथे व अंतिम पड़ाव स्थल ग्राम साखिन पहुुंचा

84 कोसीय परिक्रमा: चौथे व अंतिम पड़ाव स्थल ग्राम साखिन पहुुंचा

हरदोई। तीन पड़ाव स्थलों से होती हुई 84 कोसीय परिक्रमा यात्रा गुरुवार को जनपद के चौथे व अंतिम पड़ाव स्थल ग्राम साखिन पहुुंचा। इससे पहले थाना क्षेत्र की सीमा पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे परिक्रमा/मेला कमेटी के पदाधिकारी भारत दास व संतोष दास का स्वागत किया।

हरदोई : 3 गुना ज्यादा गन्ना पैदा कर अरविन्द हुए सम्मानित

उमरारी से जय श्रीराम, जय सियराम व बोल कड़ाकड़ सीताराम के उद्घोष के साथ परिक्रमा यात्रा का लगभग 5 किलोमीटर लंबा रेला गुरुवार को साखिन पहुंची। काला आम बगिया में एसडीएम सदर सौरभ दुबे, सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा, एसओ टड़ियावां राय सिंह व अतिरिक्त निरीक्षक अनिल सिंह आदि ने संतों व परिक्रमार्थियों का स्वागत किया।

हरदोई: खनन कर रहे JCB व 3 डंपर पकडे गए

जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पानी के स्टाल लगाए गए व भंडारे का आयोजन कर परिक्रमार्थियों को प्रसाद बांटा गया। साखिन पहुंचने के बाद परिक्रमार्थियों ने स्थल के निर्धारित स्थान पर अपने-अपने पंडाल व टेंट लगाकर डेरा डाल दिया और विश्राम किया।

UP पंचायत चुनाव: जनसंख्या अनुपात के अवरोही क्रम में प्रधान पद की सीट होगी आरक्षित

दिन में आस पास के लोगों व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पड़ाव स्थल पर पहुंच कर परिक्रमार्थियों की संगत की और मेले में खरीदारी का लुत्फ उठाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाल लगाए गए, जिन पर परिक्रमार्थियों को आवश्यकतानुसार दवाएं बांटी गईं।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें