होमराजनैतिकहरदोई :पंचायत के पदों पर नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया जिले...

हरदोई :पंचायत के पदों पर नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया जिले में शुरू

spot_img

हरदोई : पंचायत के पदों और स्थानों पर नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया जिले में शुरू करा दी गई है। पदों और स्थानों के आरक्षण में संख्यात्मक निर्धारण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि नियमावली, शासनादेश अनुसार आबादी और वर्ष 2015 के रिजर्वेशन से आगामी चुनाव के लिए तय किया जाएगा।

84 कोसीय परिक्रमा: चौथे व अंतिम पड़ाव स्थल ग्राम साखिन पहुुंचा

शासनादेश अनुसार आबादी और वर्ष 2015 के आरक्षण से आगामी चुनाव के लिए आरक्षण तय किया जाएगा: अविनाश कुमार

जिलाधिकारी ने बताया कि नियमावली और शासनादेश प्राप्त होने पर आरक्षण निर्धारण में लगाए गए अधिकारियों की गुरुवार को बैठक की गई। अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि अब वह वर्ष 2015 के चुनाव में पद और और स्थान पर प्रभावी रहे श्रेणीवार रिजर्वेशन को आधार मानकर नए सिरे से प्रक्रिया पूरी कराएंगे।

UP पंचायत चुनाव: जनसंख्या अनुपात के अवरोही क्रम में प्रधान पद की सीट होगी आरक्षित

अधिकारियों के पास पंचायत के पदों और स्थानों के साथ वर्ष 2011 की जनगणना का जातिगत एवं रैपिड सर्वे का डाटा पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। वर्ष 2015 में प्रभावी रही रिजर्वेशन श्रेणी को छोड़ते हुए शासनादेश की प्राथमिकता के हिसाब से श्रेणी का निर्धारण किया जाएगा।

हरदोई : 3 गुना ज्यादा गन्ना पैदा कर अरविन्द हुए सम्मानित

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें