होमहरदोईप्रेरणा ज्ञानोत्सव: देश की उन्नति में शिक्षा की महती आवश्यकता है

प्रेरणा ज्ञानोत्सव: देश की उन्नति में शिक्षा की महती आवश्यकता है

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्रों पर ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया गया।

उन्नति में शिक्षा की महती आवश्यकता है, शिक्षित समाज के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता: विधायक रजनी तिवारी

शाहाबाद में प्रेरणा ज्ञानोत्सव में विधायक रजनी तिवारी ने कहा देश की उन्नति में शिक्षा की महती आवश्यकता है, शिक्षित समाज के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। एसडीएम कपिल देव सिंह ने कहा प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।

हरदोई : 3 गुना ज्यादा गन्ना पैदा कर अरविन्द हुए सम्मानित

बीईओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि 100 दिनों में छात्रों को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता प्राप्त कराना है। इस ज्ञानोत्सव का उद्देश्य है। पंकज त्रिपाठी, संतोष अग्निहोत्री, इमरान खान, होरीलाल, अनुराग आदि मौजूद रहे।

कायाकल्प योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों कायाकल्प किया गया है: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा

विकासखंड टोडरपुर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव में विधायक रजनी तिवारी ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा कायाकल्प योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों कायाकल्प किया गया है। बीईओ अमर सिंह राणा सहित कई लोग मौजूद रहे। बेंहदर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विधायक रामपाल वर्मा ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में बेसिक स्कूलों में मिशन प्रेरणा लागू करने व समस्त विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने पर जोर दिया।

हरदोई :पंचायत के पदों पर नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया जिले में शुरू

खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल हकीम खान ने बताया कि समस्त विद्यालयों में विद्यालय के खुलने से लेकर आगामी 100 दिवसों तक विशेष अभियान मिशन प्रेरणा के तहत चलाया जाएगा।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें