हरदोई : नामांकन के तीसरे दिन कुल 06 लोगो ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल कियाः-जिला निर्वाचन अधिकारी
नामांकन के तीसरे दिन कुल 39 नामांकन पत्र खरीदे गयेः-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के तीसरे दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 39 नामांकन पत्र खरीदे गये, तथा आज कुल 06 नामांकन पत्र दाखिल किये।
यह भी पढ़े : एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
उन्होने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 05 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से श्याम सिंह ने 02, नीरज शुक्ला ने 02 व विजय बहादुर ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र शाहाबाद-155 में कुल 07 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से राम किशोर ने 02, सुखेन्दु सिंह ने 01, शिव कुमार गुप्ता ने 01 व ज्ञानोर्जन ने 02 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र हरदोई-156 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से शोभित पाठक ने 03 व अभिषेक सिंह ने 01 सेट खरीदे।
विधान सभा क्षेत्र गोपामऊ-157 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से सुनील कुमार ने 01, चन्द्रपाल वर्मा ने 01 व पुनीत कुमार वर्मा ने 02 सेट खरीदे। विधान सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 06 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से अनूप कुमार ने 01, राम सागर ने 01, शिवम पाण्डेय ने 02, राम बाबू ने 01 व राम कुमार वर्मा ने 01 सेट खरीदा।
विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 04 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से चन्द्र किशोर सिंह ने 01, सच्चिदानन्द पाण्डेय ने 01, रमेश सिंह ने 01 व गंगाराम ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बालामऊ-160 में कुल 03 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से राम कृष्ण ने 01, अर्पित वर्मा ने 01 व अशोक कुमार वर्मा ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 06 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से अलका सिंह ने 02, मो0 फखरूद्दीन ने 02 व अंजुल कुमार ने 02 सेट खरीदे।
यह भी पढ़े : हरदोई: STF और वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा कछुआ तस्कर, 200 कछुए बरामद
उन्होने बताया है कि नामांकन के तीसरे दिन विधान सभा क्षेत्र-154 से भाजपा उम्मीदवार माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया तथा निर्दलीय उम्मीदवार उदयवीर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र-155 से सपा उम्मीदवार मो0 आसिफ खॉ ’बब्बू’ ने तथा निर्दलीय उम्मीदवार नसरीन बानों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई से निर्दलीय उम्मीदवार रामकृष्ण ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा विधान सभा क्षेत्र-161 सण्डीला से सुहैलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस प्रकार नामांकन के तीसरे दिन कुल 06 लोगो ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल किया।