Homeहरदोईहरदोई: STF और वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा कछुआ...

हरदोई: STF और वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा कछुआ तस्कर, 200 कछुए बरामद

हरदोई:  शुक्रवार देर शाम एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे तस्कर को धर दबोचा। जिसके कब्जे से लगभग 200 कछुए बरामद किए।

यह भी पढ़े :  एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश

लंबे समय से कस्बे के तार कछुआ तस्करी से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम पांच बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे कछुआ तस्कर को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ और वन रेंज कछौना की टीम ने गिरफ्तार किया।



उसके पास मौजूद बैग से लगभग 200 संरक्षित प्रजाति के कछुए के बच्चे बरामद किए गए। कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय रेलवे जंक्शन से अट्ठारह बैग में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे लगभग 450 वयस्क कछुओं को बरामद किया गया था।

क्षेत्रीय वन अधिकारी राम चंद्र ने बताया कि मोहम्मद कमर पुत्र छेद्दन स्लाम गंज लुधियाना को उन्नाव से पंजाब जाने के दौरान ट्रेन के इंतजार करने के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए दो सौ कछुए के बच्चे बरामद किए गए हैं। इस दौरान टीम के कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :  भूमाफियां एवं अपराधियों को जिला बदर किया गया

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें