होमहरदोईराष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम "विद्यार्थी विज्ञान मंथन " हेतु आवेदन 15...

राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम “विद्यार्थी विज्ञान मंथन ” हेतु आवेदन 15 अक्टूबर तक

spot_img

हरदोई: विज्ञान भारती, एन.सी.ई.आर.टी. और विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित सांइस टैलेंट सर्च परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM ) हेतु पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारम्भ है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन में कक्षा 6 से लेकर 11 तक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान ,सर सी.वी.रमन का जीवन परिचय ,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान , विज्ञान एवं गणित के कक्षा के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम एवं तार्किक शक्ति से पूछे जायेंगे । परीक्षा 27 व 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी । परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएगी।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा कुल तीन स्टेज में होती है आयोजित

इस परीक्षा के प्रथम चरण (स्कूल लेवल) में सफल विद्यार्थी राज्यस्तरीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे और राज्यस्तरीय परीक्षा में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित किए जाएंगे। इस प्रकार विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा कुल तीन स्टेज में आयोजित की जाती है। प्रत्येक बच्चे को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र मिलेगा।

इसके अतिरिक्त स्कूल लेवल(जिन कक्षाओं में 10 या अधिक बच्चे होंगे) व जिला लेवल पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को मेरिट प्रमाणपत्र भी मिलेगा।इसी प्रकार राज्य व क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार स्वरूप निश्चित धनराशि मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भास्करा छात्रवृत्ति मिलेगी। राष्ट्रीय/क्षेत्रीय विजेताओं को प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में इन्टर्नशिप का मौका भी मिलेगा।

परीक्षा शुल्क 200₹ है। बच्चे इस परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन अपने स्कूल के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार जानकारी के लिए प्रान्त समन्वयक प्रदीप नारायण मिश्र ( 7398006868, 94510410835) से सम्पर्क करें व आवेदन हेतु वेबसाइट vvm.org.in पर जाएं ।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें