Homeहरदोईहरदोई: अंगूठा लगवा कर राशन न देने पर कोटेदार पर मुकदमा हुआ...

हरदोई: अंगूठा लगवा कर राशन न देने पर कोटेदार पर मुकदमा हुआ दर्ज

टड़ियावां/हरदोई: टड़ियावां क्षेत्र के बहोरवा कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते दिनों बड़ी संख्या में ग्रामीणों कोटेदार पर राशन न देने तथा घटतौली की एसडीएम से शिकायत की थी।

आरोप था कि कोटेदार शंभू कार्ड धारकों का अंगूठा तो लगवा लेते है पर बाद भी राशन नहीं देते हैं।इतना नहीं जिन्हे मिलता है उन्हें कम राशन मिलता है यानि कि घटतौली भी की जाती है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम स्वाति शुक्ला ने पूर्ति निरीक्षक अशोक दुबे को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया था।

पूर्ति निरीक्षक ने जांच की तो स्टाक रजिस्टर व गोदाम में मौजूद खाद्यान्न में भारी अनियमितता पाई गई। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें