Homeहरदोईबच्चे को गिराने का दबाव बनाने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज

बच्चे को गिराने का दबाव बनाने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज

हरदोई: एक युवती ने लिस अधीक्षक से शिकायत की है कि सिपाही ने दहेज की मांग करते हुए बेरहमी से पीटने की साथ ही उसकी कोख में पल रहे बच्चे को गिराने का दबाव भी बनाया और अब मां और उसका भाई भी जान से मार डालने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: हरदोई: अंगूठा लगवा कर राशन न देने पर कोटेदार पर मुकदमा हुआ दर्ज



कानपुर के थाना नौबस्ता के चंदीपुरवा निवासी श्यामबाबू की पत्नी मोना वर्मा ने एसपी से शिकायत की है कि मुरादाबाद के टाउन हाल मर्दाना अस्पताल निवासी सार्थक सिंह 2020 बैच का सिपाही है। चार अप्रैल को उसकी सार्थक के साथ सगाई हुई थी। इसके बाद 17 अप्रैल को दरोगा का रिजल्ट आ गया। रिज़ल्ट आते ही सार्थक सिंह शादी से इंकार करने लगा। जब बातचीत हुई तो उसने दहेज में 20 लाख रुपये नगद, 20 लाख कीमत की कार और सारी जमीन-जायज़ाद अपने नाम किए जाने की शर्त रखी।

शादी नहीं करने पर मोना ने एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस जाँच हुयी और 24 अप्रैल को एसपी ने सार्थक सिंह को निलंबित कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि नौकरी बचाने के लिए उसने 27 अप्रैल को सिपाही ने आर्य समाज मंदिर में मोना से शादी कर ली। शादी के बाद मोना की मां ने कानपुर में धूमधाम से दावत की। उन्होंने सार्थक को पांच लाख की नगदी और सोने के ज़ेवर दिए। कुछ दिनों बाद फिर वह जमीन, मकान अपने नाम करने की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगा।

एसपी राजेश द्विवेदी ने सिपाही सार्थक सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत व दहेज उत्पीड़न जानमाल की धमकी आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल संजय पांडेय के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें