Home हरदोई हरदोई: पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद मकानों को...

हरदोई: पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद मकानों को बनाते थे निशाना

हरदोई। सांडी कस्बे में पिछले कुछ दिनों हुईं चोरियों का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी में कैद तस्वीर की मदद से पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ASP पश्विमी दुर्गेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में चोरियों का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

ASP ने बताया कि सांडी कस्बे में पिछले कई माह से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं। पुलिस टीमें खुलासे के प्रयास में जुटीं थीं। कई घरों में हुई चोरियों में सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई थी। फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था।

रविवार को सूचना मिली कि फुटेज में कैद संदिग्ध सांडी तिराहे पर दो बाइकों पर खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंच पहुंची और तीन लोगों को दबोच लिया। तीनो के पास से चोरी का बहुत सारा सामान मिला है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम कमरुल निवासी मोहल्ला तकिया बिलग्राम, शाकिब निवासी मैदानपुरा, फन्नू निवासी मचपुरवा थाना गुरसहायगंज कन्नौज बताया।

इन शातिर चोरों के पास से दो इलेक्ट्रानिक प्रेस, एक एलईडी, एक जोड़ी झाले, चार सोने की चूड़ियां, पांच जोड़ी पायल, एक हार, छह बिछिया, चांदी के सिक्के, एक लॉकेट, दो बाइकें मिली है बरामद हुयी है। पूछताछ में बताया कि वह बाइक से मोहल्लों में घूम कर बंद मकानों को देखते थे। इसके बाद मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे।

तीनो शातिर चोरों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

एएसपी ने बताया कि तीनों शातिर चोर हैं। आरोपी कमरुल पर सांडी, बिलग्राम, माधौगंज में 12 मामले दर्ज हैं। इसकेे अलावा शाकिब पर भी इन थानों में चोरी आदि के नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह फन्नू के खिलाफ तीनों थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया कि तीनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...