HomeहरदोईCDO आकांक्षा राना ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए कार्यालय में मिला अव्यवस्थाओं...

CDO आकांक्षा राना ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए कार्यालय में मिला अव्यवस्थाओं का अंबार

हरदोई: CDO आकांक्षा राना को शुक्रवार की सुबह बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तो लेखाकार और लिपिक अनुपस्थित मिले। कार्यालय में गंदगी मिली तो अभिलेखों पर भी धूल जमा मिली।

CDO ने अव्यवस्थाओं के लिए बीएसए को जिम्मेदार ठहराया। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोककर बताओ नोटिस जारी करने और गंदगी मिलने पर पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी शुक्रवार की सुबह 10.20 बजे बीएसए कार्यालय पहुंची तो बीएसए वीपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल सिंह, बीईओ मुख्यालय सोमनाथ विश्वकर्मा को विभागीय काम से बाहर जाने की बात बताई गई, लेकिन उनके द्वारा कोई अनुमित नहीं दी गई थी और न ही कहीं इसका जिक्र था।

कार्यालय है या कूड़ाघर: CDO

लेखाकार अनिल कुमार सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र मोहन, अवर अभियंता ब्रजभूषण मिश्र, लिपिक शिवकुमार सिंह, अनुचर रिकू कश्यप अनुपस्थित मिले। कई कर्मचारी निरीक्षण के समय तो अनुपस्थित थे, लेकिन कुछ ही समय बाद आ गए और अपनी अपनी बात बताई।

CDO ने उपस्थित रजिस्टर समेत अभिलेखों कब्जे में लेने का आदेश दिया। उन्होंने ने बताया कि पूरे कार्यालय में गंदगी फैली थी। अभिलेखों पर धूल मिली। कर्मचारियों का कार्य वितरण नहीं मिल सका। निलंबित लिपिक प्रवीण से चार्ज नहीं लिया गया था।

CDO ने बताया कि पूर्व में भी कई बार आदेश दिए जाने के बाद भी सुधार न होने पर बीएसए भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, जिस पर जिलाधिकारी की तरफ से बीएसए को कठोर चेतावनी देते हुए उनकी सेवा पुस्तिका में चस्पा करने के लिए महानिदेशक सर्व शिक्षा अभियान को भेजी गई है।

वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन का समय दिया है। सीडीओ ने बताया कि तीन दिन बाद वह फिर से कार्यालय का निरीक्षण करेंगी। कार्यालय है या कूड़ाघर

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharatnews.app
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना