Home हरदोई CDO आकांक्षा राना ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए कार्यालय में मिला अव्यवस्थाओं...

CDO आकांक्षा राना ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए कार्यालय में मिला अव्यवस्थाओं का अंबार

हरदोई: CDO आकांक्षा राना को शुक्रवार की सुबह बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तो लेखाकार और लिपिक अनुपस्थित मिले। कार्यालय में गंदगी मिली तो अभिलेखों पर भी धूल जमा मिली।

CDO ने अव्यवस्थाओं के लिए बीएसए को जिम्मेदार ठहराया। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोककर बताओ नोटिस जारी करने और गंदगी मिलने पर पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी शुक्रवार की सुबह 10.20 बजे बीएसए कार्यालय पहुंची तो बीएसए वीपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल सिंह, बीईओ मुख्यालय सोमनाथ विश्वकर्मा को विभागीय काम से बाहर जाने की बात बताई गई, लेकिन उनके द्वारा कोई अनुमित नहीं दी गई थी और न ही कहीं इसका जिक्र था।

कार्यालय है या कूड़ाघर: CDO

लेखाकार अनिल कुमार सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र मोहन, अवर अभियंता ब्रजभूषण मिश्र, लिपिक शिवकुमार सिंह, अनुचर रिकू कश्यप अनुपस्थित मिले। कई कर्मचारी निरीक्षण के समय तो अनुपस्थित थे, लेकिन कुछ ही समय बाद आ गए और अपनी अपनी बात बताई।

CDO ने उपस्थित रजिस्टर समेत अभिलेखों कब्जे में लेने का आदेश दिया। उन्होंने ने बताया कि पूरे कार्यालय में गंदगी फैली थी। अभिलेखों पर धूल मिली। कर्मचारियों का कार्य वितरण नहीं मिल सका। निलंबित लिपिक प्रवीण से चार्ज नहीं लिया गया था।

CDO ने बताया कि पूर्व में भी कई बार आदेश दिए जाने के बाद भी सुधार न होने पर बीएसए भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, जिस पर जिलाधिकारी की तरफ से बीएसए को कठोर चेतावनी देते हुए उनकी सेवा पुस्तिका में चस्पा करने के लिए महानिदेशक सर्व शिक्षा अभियान को भेजी गई है।

वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन का समय दिया है। सीडीओ ने बताया कि तीन दिन बाद वह फिर से कार्यालय का निरीक्षण करेंगी। कार्यालय है या कूड़ाघर

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharatnews.app
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...