हरदोई: हरदोई- शाहजहापुर रोड पर कोतवाली देहात क्षेत्र के अटवा असिगांव के पास गाड़ी का टायर फंटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दूल्हा के बहनोई की मौत हो गई। मासूम बच्चा समेत करीब आठ लोग इस हादसे में जख्मी हो गए।
शाहजहांपुर जनपद के दुबलापुर निवासी राजू ने बताया कि उसके भाई राजेश ऊर्फ राज की बारात अतरौली थाना के गोढ़वापट्टी गांव गई थी। वहां से लौटते वक्त एक चौपहिया वाहन पर उसका मौसेरा भाई बदायूं जनपद थाना दातागंज निवासी रोहित, सात वर्षीय पुत्र उत्कर्ष, ड्राइवर पवन व दूल्हा का बहनोई फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर के गुडेरा गांव निवासी शेखर सवार थे।
जब गाड़ी कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहजहांपुर रोड पर अटवा असिगांव के पास पहुंची तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार सभी आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले गए, जहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों में शेखर को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे की सूचना पाकर दूल्हा भी अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचा। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर गंगेश शुक्ला ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली। अगर तहरीर आती है तो अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई न्यूज़ : 56 परिषदीय विद्यालयों को मिली स्वच्छता में 5 स्टार
- हरदोई न्यूज़ : 13 वाहन सीज, दर्जनों का हुआ चालान
- हरदोई न्यूज़: अंतरजनपदीय गैंग की कुर्क होगी संपत्ति