होमहरदोईअधिशासी अभियंता पर CDO ने की कार्यवाई संस्तुति

अधिशासी अभियंता पर CDO ने की कार्यवाई संस्तुति

माधौगंज। विकास खंड के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) शैलेंद्र कुमार गुप्ता के विरुद्ध मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा राना ने कार्रवाई की संस्तुति की है। दरअसल, गुरुवार को CDO ने विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर घटिया निर्माण पर उन्होंने यह संस्तुति कर दी है।

यह भी पढ़े – एक दरोगा समेत 34 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

गुरुवार को CDO आकांक्षा राना ब्लाक की ग्राम पंचायत रूदामऊ और क्योंटी ख्वाजगीपुर पहुंचीं। प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवनों की गुणवत्ता देखी। चिनाई में ईंट मानक के विपरीत मिली। मसाले की गुणवत्ता और चिनाई का स्तर भी खराब मिला। खास बात यह कि दो वर्ष से यहां कार्य बंद है। इस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार गुप्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।

यह भी पढ़े – 7 माह पहले दफनाया गया किशोरी का शव खुदवाकर पोस्टमार्टम को भेजा


CDO ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कराए गए सदरपुर में मुख्य मार्ग से कन्या प्राथमिक पाठशाला तक के 110 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। रूदामऊ में 330 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का निरीक्षण भी किया। दोनों कार्य पूर्ण मिले, लेकिन इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिला। इस पर ईंट का सैंपल लेकर जांच के लिए लोक निर्माण विभाग को भेजे जाने और रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े – BSF जवानों से मिले अक्षय कुमार, स्कूल निर्माण के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये

निरीक्षण के दौरान मनरेगा उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता एसपी राव, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार सिसौदिया, ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह, माधौगंज के खंड विकास अधिकारी नरोत्तम कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें