Homeहरदोईआकांक्षात्मक विकास खण्डों में शतप्रतिशत कार्मिकों की तैनाती की जायेगी:- वन्दना त्रिवेदी

आकांक्षात्मक विकास खण्डों में शतप्रतिशत कार्मिकों की तैनाती की जायेगी:- वन्दना त्रिवेदी

हरदोई: अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने बताया है कि जनपद के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति डाटा रैकिंग पोर्टल/डैशबोर्ड पर शासन के निर्देशानुसार की जायेगी। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त इंडीकेटर्स पर विभागों की प्रगति संबंधित से संबंधित कार्यो की मासिक समीक्षा की जायेगी।

उन्होने बताया कि उप जिलाधिकारी अपनी तहसील के अन्तर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकास खण्डों के नोडल होगें तथा उक्त विकास खण्ड में होने वाले विकास कार्याे, योजनाओ का सत्त अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों की उपलब्धता पोर्टल पर फीड कराया जायेगा

शासन के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकास खण्डों में तैनात खण्ड विकास अधिकारियों को किसी अन्य विकास खण्ड अतिरिक्त प्रभार नही दिया जायेगा तथा विभाों द्वारा महात्वाकांक्षी जनपदों की भांति आकांक्षात्मक विकास खण्डों में शतप्रतिशत कार्मिकों की तैनाती की जायेगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना