होमहरदोईअवैध कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से कार्रवाही की...

अवैध कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से कार्रवाही की जायेगी

spot_img

हरदोई: उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार आज ग्राम धर्मपुर की ग्राम समाज भूमि एवं चकरोड गाटा संख्या 1047, 927 एवं 1027 तथा ग्राम मदारपुर, मोहीउद्वीनपुर की चकरोड गाटा संख्या 273 की पैमाईश करवाकर अवैध कब्जा हटवाया गया।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान जारी रहेगा। जिन अवैध कब्जों की नोटिस अवधि समाप्त हो गयी है वहां कब्जा हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि लोग अवैध कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जन सुनवाई में आम जनमानस की भी महिला उत्पीड़ने से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगाः- सुशील सिंह

हरदोई: जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि मिशन शक्ति 0.4 के अन्तर्गत 01 जून 2022 को कलेक्टेट सभागार में मा0 अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती बिमला बाथम की अध्यक्षता में प्रातः 10 से महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक आहूत होगी तथा अपरान्ह 2.30 बजे से गांधी भवन में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषय जागरूकता चौपाल आयोजित की जायेगी।

श्री सिंह ने जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक से संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय पर बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होने आम जनमानस को सूचित किया है कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्ध्ति शिकायतों के निस्तारण के लिए 01 जून को उपस्थित होकर शिकायतों का निस्तारण करायें।

बाढ़ तैयारियों से सम्बन्धित कार्य योजना शीर्ध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें:- अखिलेश गौतम

हरदोई : अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम ने बाढ़ तैयारियों से संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि 14 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक क्रम में बाढ़ से निपटने हेतु चाही गयी कार्यवृत्ति आख्या कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

श्री गौतम ने विभागाध्यक्षों से कहा है कि बाढ़ तैयारियों से सम्बन्धित कार्य योजना शीर्ध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि बाढ़ पुस्तिकाएं छपवाने की कार्यवाही की सकें।

admin
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें