Homeहरदोईपी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 4 बच्चों के...

पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 4 बच्चों के खाते में 32 लाख जे ज्यादा की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की

हरदोई: कलेक्टेªट स्थिति एन0आई0सी0 में वीडियो क्राफिंस के माध्यम से पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत संरक्षित चार शिक्षारत बच्चों जिन्होंने विगत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया, उनकी शिक्षा, स्वास्थ, भरण-पोषण आदि जरूरतों को पूरा करने हेतु मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोजी जी ने उच्च शिक्षा के लिए जनपद की अंजली सिंह के खाते मंे रू0- 10 लाख की धनराशि सहित अन्य तीन बच्चों के खातों में कुल 32,42,080/-रू0 की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की।

जीवन में समय का बदलाव नियत है, इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्यन करें:-श्री नरेन्द्र मोदी

पी0एम0 केयर फार चिल्डेªन योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को वीडियो क्राफिंस माध्यम संबोधित करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी वर्ष 2020-21 में आयी कोरोना महामारी के दौरान देश के बहुत से बच्चों ने अपने माता-पिता दोनो को खो दिया, जिससे उनकी पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य, भरण पोषण आदि आवश्यक जरूरतों को ध्यान मेें रख कर इस योजना के माध्यम से ऐसे बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाती है।

उन्होने बच्चों से कहा कि जीवन में समय का बदलाव नियत है, इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्यन करें अपने को सर्वश्रेण्ट साबित करें, इसलिए उन्हें सरकार से प्रतिमाह पी0एम0 केयर फार चिल्डेªन योजना के अर्न्तगत धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।

कार्यक्रम के उपरान्त मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्र्रेमावती वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अलका गुप्ता एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पी0एम0 केयर आफ चिल्डेªन योजना के अन्तर्गत लाभान्ति बच्चों मा0 प्रधानमंत्री द्वारा भेजें स्नेह पत्र, स्वास्थ बीमा आदि प्रमाण पत्र प्रदान कियें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट