हरदोई: यूपीएससी का परिणाम जारी होते ही सोमवार को मल्लावां कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। कस्बे के रहने वाले राजेश कनौजिया की बिटिया चारु के 76 वीं रैंक हासिल करने की सूचना के बाद से उन्हें फोन पर बधाई देने वालों का सिलसिला तेज हो गया।
राजेश कनौजिया मूलत: मल्लावां कस्बे के ही रहने वाले हैं। कुछ साल पहले वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए। सोमवार को कस्बे के लोगों को जैसे ही सूचना लगी कि उनकी बेटी ने 76 वीं रैंक हासिल की है । कस्बे में उनके सहयोगियों व जानने वालों ने एक दूसरे को मिठाई बांटना शुरू कर दिया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने उन्हें फोन पर बधाई दी।
कस्बे के गौसगंज निवासी शौर्य मन पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल करके आईएएस बन गए हैं। उन्होंने कोविड संक्रमण के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करके अपनी जी तोड़ मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। शौर्य मन ने कम संसाधन में मेहनत कर यह मिसाल पेश की है।
कस्बा निवासी डॉ.शिवराज पटेल और माधुरी पटेल के बेटे हैं शौर्य। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 218 वी रैंक हासिल की है। पिता कस्बे में ही क्लीनिक खोले हैं, मां गृहिणी हैं और छोटी बहन की शादी हो चुकी है शौर्य मन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। सोशल मीडिया समेत होनहार के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
- यह भी पढ़ें :
- एसपी कार्यालय के गेट पर पति पत्नी भिड़े,जमकर हुई मारपीट
- पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, जारी होगा प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम
- पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 4 बच्चों के खाते में 32 लाख जे ज्यादा की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की