Home हरदोई Hardoi News: चारु और शौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर...

Hardoi News: चारु और शौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर हरदोई का बढाया मान

हरदोई: यूपीएससी का परिणाम जारी होते ही सोमवार को मल्लावां कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। कस्बे के रहने वाले राजेश कनौजिया की बिटिया चारु के 76 वीं रैंक हासिल करने की सूचना के बाद से उन्हें फोन पर बधाई देने वालों का सिलसिला तेज हो गया।

राजेश कनौजिया मूलत: मल्लावां कस्बे के ही रहने वाले हैं। कुछ साल पहले वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए। सोमवार को कस्बे के लोगों को जैसे ही सूचना लगी कि उनकी बेटी ने 76 वीं रैंक हासिल की है । कस्बे में उनके सहयोगियों व जानने वालों ने एक दूसरे को मिठाई बांटना शुरू कर दिया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने उन्हें फोन पर बधाई दी।

कस्बे के गौसगंज निवासी शौर्य मन पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल करके आईएएस बन गए हैं। उन्होंने कोविड संक्रमण के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करके अपनी जी तोड़ मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। शौर्य मन ने कम संसाधन में मेहनत कर यह मिसाल पेश की है।

कस्बा निवासी डॉ.शिवराज पटेल और माधुरी पटेल के बेटे हैं शौर्य। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 218 वी रैंक हासिल की है। पिता कस्बे में ही क्लीनिक खोले हैं, मां गृहिणी हैं और छोटी बहन की शादी हो चुकी है शौर्य मन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। सोशल मीडिया समेत होनहार के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...