HomeआगराUPSC Result: 22 साल के सक्षम ने किया कमाल, हासिल की 27वीं...

UPSC Result: 22 साल के सक्षम ने किया कमाल, हासिल की 27वीं रैंक

आगरा: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में आगरा के सक्षम गोयल ने 22 साल की उम्र में कामयाबी हासिल की है। आवास विकास कॉलोनी के सक्षम गोयल ने 27वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। सक्षम गोयल ने पहले ही प्रयास में UPSC में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है।

सक्षम ने सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज आगरा से दसवीं की परीक्षा 96.6 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12वीं की परीक्षा 93.4 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। दिल्ली में ही रहकर सेंट स्टीफंस कॉलेज से वर्ष 2020 में बीए परीक्षा पास की। स्नातक में उनके विषय राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र रहे। 

सक्षम ने जब स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की, तब उनकी उम्र महज 20 वर्ष थी। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे। इसलिए एक वर्ष इंतजार किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने आगरा में घर पर रहकर ही तैयारी की। ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री से पढ़ाई की। 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC की परीक्षा 27वीं में रैंक के साथ उत्तीर्ण की है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharatnews.app
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना