उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित ईजी डे सुपर मार्केट में सोमवार सुबह आठ लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। वहीं,लूट करने वाले बदमाश और स्वाट टीम की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।
इससे वह घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की है। घटना का मास्टरमाइंड शॉपिंग मॉल का कर्मी ही निकला। उसने रिश्तेदार के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर छह लाख रुपए बरामद किए गए है।
लूट की साजिश मॉल कर्मी अभिषेक ने रची थी। वो इटावा का रहना वाला है और मौजूदा समय में वह गंगाघाट के पोनी रोड में किराये के घर में रह रहा था। गत आठ माह से शॉपिंग मॉल में नौकरी कर रहा था और कैश की जमा-निकासी पर नजर रखता था।
स लूटकांड के खुलासे के लिए एसपी ने स्वाट टीम को लगाया था। स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ मॉल के कर्मियों से पूछताछ शुरू की। अभिषेक के चेहरे पर डर और पसीना देख पुलिस को उस पर शक हो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: चारु और शौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर हरदोई का बढाया मान
- UPSC Result: 22 साल के सक्षम ने किया कमाल, हासिल की 27वीं रैंक
- एसपी कार्यालय के गेट पर पति पत्नी भिड़े,जमकर हुई मारपीट
- पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, जारी होगा प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम