Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुरानी दुश्मनी के चलते एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की दिनदहाड़े फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगांव का है, जहां नट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 55 वर्षीय सरपंच महावत की निर्मम हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, सरपंच महावत सोमवार को गांव में फेरी करने निकले थे, तभी पुराने विवाद को लेकर रामपाल नामक व्यक्ति के परिजनों ने उन्हें घेर लिया। करीब चार दर्जन महिला-पुरुषों की भीड़ ने महावत पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए महावत एक घर में छुप गए और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एक सिपाही और होमगार्ड ने सरपंच को बाइक से कोतवाली ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पुलिस को धक्का देकर महावत को उनके चंगुल से छुड़ा लिया और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही उन पर फरसे से कई बार वार कर दिया। मौके पर ही महावत ने दम तोड़ दिया।
इस नृशंस हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2009 में सरपंच महावत और उनके भाई बबलू पर रामपाल की हत्या का आरोप लगा था, जिसमें दोनों को जेल भी जाना पड़ा था। बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद महावत दिल्ली चला गया था। हाल ही में वह गांव लौटकर फेरी का काम करने लगा था। लेकिन रामपाल के परिजनों ने इस वापसी को पुराने जख्मों को कुरेदने जैसा माना और इसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, गोपामऊ चौकी..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन