HomeहरदोईHardoi: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 1,070...

Hardoi: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 1,070 चालान, 77 वाहन सीज

Hardoi: हरदोई जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में एक ही दिन में 3,047 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 1,070 चालकों का चालान किया गया और 77 वाहन सीज कर दिए गए।

15.86 लाख रुपये का वसूला गया शमन शुल्क

इस सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 15.86 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बिना हेलमेट चलने वालों की रही। कुल 850 लोग बिना हेलमेट पकड़े गए। इसके अलावा:

  • 14 लोग बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते पाए गए।
  • 57 चालकों ने तीन सवारी बैठा रखी थी।
  • 141 के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।
  • 31 वाहनों का बीमा नहीं मिला।
  • 37 ने नो-पार्किंग में वाहन खड़ा किया था।
  • 27 वाहनों पर गलत नंबर प्लेट पाई गई।

ट्रैफिक पुलिस की सबसे सक्रिय भूमिका

इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस की भूमिका सबसे सक्रिय रही। उन्होंने 896 वाहनों की जांच कर 337 का चालान किया और 20 वाहन सीज किए। ट्रैफिक पुलिस ने अकेले 4.44 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला।

संडीला, बेनीगंज, माधौगंज और बिलग्राम क्षेत्रों में भी इस अभियान के तहत कार्रवाई की गई, जिससे पूरे जिले में कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

ई-रिक्शा चालकों को दी गई जानकारी

अभियान के दौरान ई-रिक्शा चालकों को पंपलेट बांटकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित संचालन के लिए प्रेरित किया गया।

एसपी की अपील: नियमों का करें पालन

एसपी नीरज कुमार जादौन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना