HomeहरदोईHardoi: कोर्ट के आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, दरोगा सस्पेंड

Hardoi: कोर्ट के आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, दरोगा सस्पेंड

Hardoi: जिले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कछौना कोतवाल विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर न्यायालय के आदेशों का पालन न करने का गंभीर आरोप है। साथ ही, एसपी ने जिलेभर में कई थानों और चौकियों के प्रभारी निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।

न्यायालय आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई

एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी दी कि कछौना क्षेत्र की एक महिला, जिसे ससुराल से निकाल दिया गया था, को न्यायालय ने ससुराल में पुनः प्रवेश दिलाए जाने का आदेश दिया था। यह आदेश कछौना कोतवाल को दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसका अनुपालन नहीं किया। जनसुनवाई के दौरान यह मामला सामने आने पर कोतवाल विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला

इस कार्रवाई के साथ ही एसपी ने पुलिस विभाग में कई स्थानों पर फेरबदल भी किया है, जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक और थानाध्यक्ष शामिल हैं।

  • ब्रजेश कुमार रॉय, जो वर्तमान में एएचटी के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें शाहाबाद कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
  • शाहाबाद के पूर्व कोतवाल ब्रजेश कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
  • छोटेलाल, जो हरपालपुर के कोतवाल थे, अब कछौना कोतवाली की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • प्रेमपाल सिंह, न्यायालय सुरक्षा प्रभारी, को बेहटागोकुल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
  • ध्रुव कुमार, बेनीगंज के अतिरिक्त निरीक्षक, अब देहात कोतवाली में इसी पद पर तैनात रहेंगे।
  • वीरेंद्र कुमार पंकज, बेनीगंज कोतवाल, को बघौली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी बदले

  • शिव नारायण सिंह, जो कुरसठ चौकी के प्रभारी थे, अब टड़ियावां थाने के नए थानाध्यक्ष होंगे।
  • सत्य प्रकाश मिश्रा, मझिला के एसएसआई, को वहीं थानाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया गया है।
  • रमेश सिंह सेंगर, बघौली के थानाध्यक्ष, को सुरसा थाने का चार्ज दिया गया है।
  • अमित सिंह, टड़ियावां के थानाध्यक्ष, को एएचटी का प्रभारी बनाया गया है।
  • योगेंद्र सिंह, बिलग्राम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक, को पाली थाने में तैनाती मिली है।
  • अशोक कुमार सिंह, जो बिलग्राम कोतवाली में थे, को जेल चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • राम लखन, बेहटागोकुल के वरिष्ठ उपनिरीक्षक, को बिलग्राम स्थानांतरित किया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना