Hardoi: हरदोई जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा किए गए इस फेरबदल में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सबसे अहम बदलाव गोपामऊ चौकी में देखने को मिला है, जहां नए प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
अशोक कुमार सिंह बने गोपामऊ चौकी के नए प्रभारी
पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए अशोक कुमार सिंह को गोपामऊ चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया है। गोपामऊ चौकी टड़ियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है और इसे क्षेत्र की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। नए प्रभारी से इलाके में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है।
पूर्व प्रभारी और दो सिपाही लाइन हाजिर
इस तबादले के तहत पूर्व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके साथ ही हेड कांस्टेबल वकील सिंह और कांस्टेबल अतुल राणा को भी पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। हालांकि तबादलों के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।
कानून-व्यवस्था सुधार की दिशा में कदम
जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग समय-समय पर इस तरह के बदलाव करता रहता है। नए प्रभारी अशोक कुमार सिंह को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।