हरदोई : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हरदोई की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी श्रीमती वंदना त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों ने मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए
यह भी पढ़े : गौशालाओं में भूसा-चारा पर्याप्त मात्रा में रखा जाए साथ ही वर्तमान गौशालाओं की क्षमता वृद्धि के भी प्रयास किये जायेंः-जिलाधिकारी
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि दूध पनीर खाद्य तेल मसाले पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करें तथा औषधि विभाग को निर्देशित किया कि औषधियों की नियमित जांच करें साथ ही व्यापारियों को निर्देश दिया कि बिल और कैश मेमो उपभोक्ताओं को अवश्य दें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं नियमों का पालन करते हुए खाद्य कारोबार करें
अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि ईट राइट प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय कैंपस एवं मंदिर को लाया जा रहा है क्लीन स्ट्रीट फूड हब एवं फ्रेश वेजिटेबल फूड मार्केट हेतु खाद्य कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ विद्यालयों मैं बच्चों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिहित अधिकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व्यापार मंडल प्रतिनिधि पवन जैन प्रदीप गुप्ता बालकृष्ण गुप्ता एनके मुखर्जी आदि मौजूद रहे