होमसीतापुरस्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था का जिलाधिकारी ने...

स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

spot_img

सीतापुर: शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार की रात शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टैंड, रोडवेज चौराहा, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय आदि स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कजियारा स्थित स्थायी शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए।

यह भी पढ़े : गौशालाओं में भूसा-चारा पर्याप्त मात्रा में रखा जाए साथ ही वर्तमान गौशालाओं की क्षमता वृद्धि के भी प्रयास किये जायेंः-जिलाधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भीषण ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्थायी शेल्टर होम की सूचना रोडवेज बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय आदि प्रमुख स्थलों पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाय।

उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि रात्रि के समय खुले मे रुके लोगों को रैन बसेरा के विषय मे अवगत कराते हुए रैन बसेरा तक ले जाने के भी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने खुले में रुके व्यक्तियों को रैन बसेरा के निरूशुल्क प्रबन्ध के विषय में जानकारी दी तथा उन्हें रैन बसेरा मे ही रात्रि विश्राम के लिए प्रेरित भी किया।

यह भी पढ़े : ईवीएम/वीवी पैट की बारीकियों को भली-भांति समझ लें:- ए0डी0एम0

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे व्यक्तियों को रैन बसेरा तक भेजने हेतु तत्काल प्रबन्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सभी व्यवस्थाओं की नियमित रूप से निगरानी किए जाने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर बनाए गए रैन बसेरों की क्षमता में वृद्धि किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रैन बसेरों में रुके व्यक्तियों से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीदार सदर सुखवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें