जहानीखेड़ा। धीरेंद्र अवस्थी
जहानीखेड़ा में क्षतिग्रस्त नेशनल हाइवे हादसों का मार्ग बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार अनजान है। मध्यम गति से चल रहे कार्य के चलते अभी तक मरम्मत कार्य पूरा नही हो सका है। सिंगल लेन होने के चलते गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रक पुलिस सहायता केंद्र को तोड़ते हुए खाईं में चला गया।
यह भी पढ़े : पिहानी में निजी वाहन में दो शव मिलने से हड़कम्प
लोगों का कहना था कि पिहानी मोड़ से एक नेशनल हाइवे सिंगल लेन होने के चलते वाहनों का आवागमन आमने सामने होता है। काफी समय गुजर जाने के बाद भी कार्य पूरा न होने के चलते अभी तक बंद रहे लेन को चालू नही किया गया है। ऐसे में आमने सामने वाहनों के होने हर समय दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहती है।
गुरुवार को भी इसी के चलते एक ट्रक पुलिस सहायता केंद्र को तोड़कर खाईं में चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कुछ दिन पहले भी एक बाइक सवार की मौत सामने से ट्रक की टक्कर लगने से हो चुकी है