हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ ब्लाक हरपालपुर के ग्राम बड़ा गांव से ग्राम अर्जुनपुर तक 1.5 किमी0 लम्बे एवं 105 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अर्जुनपुर पुल का निरीक्षण किया।
अर्जुनपुर पुल का निर्माण पूरी गुणवत्ता परक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें:-डी0एम0
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अर्जुनपुर पुल की गुणवत्ता एवं कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल का निर्माण इसी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।
हरपालपुर से चौसार तक नव निर्मित सड़क की कमिंयों को ठीक करायें:- अविनाश कुमार
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक हरपालपुर से चौसार तक नव निर्मित सड़क का निरीक्षण किया तथा सड़क के किनारें नमी पाये जाने पर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि सड़क किनारें की नमी को ठीक करायें और सड़क के दोनो तरफ की साइड का कार्य तेजी से करायें।
निरीक्षण के दौरान उ0प्र0 राज्य हेतु निगम के एई मूलचंद यादव, डीएन सिंह, जेई धीरज गौतम, आशीष गौतम तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रथम खण्ड सुमंत कुमार आदि उपस्थित रहें।
- यह भी पढ़ें :
- राहत भरी खबर: यूपी में बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा, आयोग का रेट बढ़ाने से इनकार