होमहरदोईDM अविनाश कुमार ने दीपावली की शुभकामनाओं साथ हरदोई जनपदवासियों से की...

DM अविनाश कुमार ने दीपावली की शुभकामनाओं साथ हरदोई जनपदवासियों से की अपील

spot_img

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हरदोई जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाये दी साथ सभी से अपील की ,की कोरोना का संकट अभी गया नहीं है अतः सभी लोग शोशल डिस्टन्सिंग का पालन अवश्य करें साथ पर्यावरण को साफ रखने के ग्रीन पटाकों का ही इस्तेमाल करें

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक के बाद से जहां थम सी गयी ज़िंदगी की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी तो वहीं कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही भी बढ़ने लगी है। हालांकि शासन प्रशासन से लेकर हमारे प्रधनमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार ढिलाई न बरतने की अपील कर रहें हैं। हम छठ पूजा, धनतेरस,दीपावली,भाई दूज का त्योहार मनाने जा रहें हैं जिसमे जरूरी है कि सभी लोग सतर्कता बरतें। जब तक दवाई नही,तब तक ढिलाई नही के स्लोगन पर कड़ाई का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करें। दीपोत्सव का त्योहार इस भावना के साथ मनाएं कि इस प्रकाश में कोरोना रूपी संकट का अंधकार अब मिटने वाला है। धनतेरस हो या फिर दीपावली की खरीदारी बच्चों व बुजुर्गों को साथ लेकर न जाएं। दूसरों को न देखे खुद नियमो का पालन करें मास्क लगाएं और अपने लोगों को भी प्रेरित करें। क्योंकि स्वस्थ शरीर ही हमारा सबसे बड़ा आभूषण है,इसीलिए इस त्योहार मस्ती हो लेकिन लक्ष्मण रेखा न पार हो। यह समाज,शहर और देश हमारा है,हमको ही इसे स्वस्थ और सुंदर बनाना है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें