Homeहरदोईनोटिस बावजूद अतिक्रमण न हटाएं जाने पर 07 व्यक्तियों के विरुद्ध ...

नोटिस बावजूद अतिक्रमण न हटाएं जाने पर 07 व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज

कछोना/हरदोई: अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछोना पतसेनी रेणुका यादव ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत कछौना के विभिन्न वार्डाे में लोगो द्वारा अतिक्रमण किये सरकारी हैंडपंपों पर नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण न हटाएं जाने पर 07 व्यक्तियों पर FIR करायी गई

अंबेडकरनगर से कालीचरण पुत्र हेतराम, हनीफ पुत्र खुदाबक्स, हेमराज पुत्र बटेश्वर, हरिराम पुत्र टिकन मोहल्ला काशीनगर से बबलू गुप्ता पुत्र शिवराम मोहल्ला तिलकनगर से वीरेंद्र गुप्ता पुत्र ज्ञानेशचंद्र, मोहल्ला कछौना बाजार पूर्वी से विमला गुप्ता पत्नी सियाराम गुप्ता के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के अंर्तगत प्रथम प्राथमिकी रिर्पाेट दर्ज किए जाने हेतु कोतवाली कछौना को पत्र प्रेषित किया गया है।



अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नोटिस के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें