हरदोई: प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई आर0एस0 यादव ने बताया है कि 21 जून 2022 को राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ चंुगी परिसर हरदोई एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए टाटा मोटर्स लखनऊ उ0प्र0 द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है, साक्षात्कार में जनपद में संचालित समस्त राजकीय/निजी आई0टी0आई0 से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैके0 इलेक्ट्रानिक, टर्नर, मशीनिष्ट, मैके0 मोटर व्हीकल, पेन्टर जनरल इत्यादि दो वर्षीय टेªड के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।
जिसमें 02 साल का टेªनिंग प्रोग्राम के तहत प्रतिमाह रू0 12850/-एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। साथ ही दो साल बाद उत्तीर्ण होने पर प्रशिक्षार्थी को डिप्लोमा का प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा।
उन्होने बताया है कि आई0टी0आई के इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों/प्रपत्रों तथा 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 21 जून 2022 को प्रातः 09.00 बजे राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में स्वयं के व्यय से उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
- यह भी पढ़ें :
- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने BSA कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
- हरदोई: फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र से बने शिक्षक पर मुकदमा