होमहरदोईपुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा नमाज के बाद माहौल खराब करने...

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा नमाज के बाद माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी

spot_img

हरदोई: विगत 03 एवं 07 जून 2022 को कानपुर व प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए हिसंक दंगों के दृष्टिगत तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, सीओ सिटी एवं ब्लैक कमाण्डों व अतिरिक्त पुलिस बल के साथ नगरीय सीमा के मुख्य मार्गो एवं मार्ग में में आने वाली सभी मस्जिदों के सामने से गुजर कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.42.57 PM
जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद किसी को मस्जिद के आस-पास रूकने न दिया जायेः-जिलाधिकारी

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नगर के मोमिनाबाद चौराहा व मुन्ने मियां चौराहा स्थित जामा मस्जिद पर रूक कर नगर मजिस्टेªट एवं सिटी से शांति व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। तथा निर्देश दिये कि जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद किसी भी नमाजी को मस्जिद के आस-पास रूकने न दिया जाये और सभी से घर जाने की अपील करें।

शान्ति व्यवस्था में व्यवधान एवं आपसी भाईचारा बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही:-अविनाश कुमार

उन्होने कहा कि जनपद में किसी प्रकार से शान्ति व्यवस्था खराब नहीं होने दिया जायेगा और शान्ति व्यवस्था में व्यवधान डालने एवं आपसी भाईचारा बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये नमाज के दौरान एवं समाप्त होने तक पूर्ण रूप से चौकसी बरते और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।

WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.42.55 PM

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्टेªट से निकल कर सिनेमा चौराहा, किदवई नगर चौराहा, मोमीनाबाद चौराहा, मुन्नेमियां चौराहा, छोटा व बड़ा चौराहा, नुमाईश चौराहा, स्वर्ण जयंती चौराहा, जिन्दपीर चौराहा, ओबर ब्रिज के नीचे से रेलवेगंज, दुलीचंद चौराहा, मालगोदाम से लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुंगी, बावन चुंगी, साण्डी रोड, नुमाईश चौराहा आदि का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद किसी प्रकार की वारदात की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तहसील, नगरीय निकाय एवं ब्लाक स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर एवं संवेदनशील स्थानों पूर्ण शान्ति व्यवस्था जुमे की नमाज सम्पन्न करायी। भ्रमण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें