होमहरदोईहरदोई :शार्ट सर्किट से लगी आग, 9 घर जले

हरदोई :शार्ट सर्किट से लगी आग, 9 घर जले

spot_img

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर मिश्र में बुधवार को दोपहर बिजली के केबल से शार्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। हवा के झोंको से नौ घरों की घरों को चपेट में ले लिया। हादसे में गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पा लिया।

हरदोई: सपा ने जिला पंचायत सदस्य के 53 प्रत्याशी किए घोषित

ग्राम रामापुर मिश्र निवासी संतोष की झोपड़ी में गए केबल में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट हो गया। तारों से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग ने आसपास के नौ और घरों को जद में ले लिया। लपटों से घिरा देखकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

हरदोई : 23 हजार कर्मी संभालेगें पंचायत चुनाव के मतदान की जिम्मेदारी

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक संतोष समेत सुरेंद्र, साहब लाल, ऋषि कांत, राजेश, रामकिशोर, गिरीश चंद्र, आत्माराम व राम रहीस के घरों में रखा घर राशन, कपड़े व गृहस्थी का सामान जल कर राख हो चुका था। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस व राजस्व विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर राजेश रॉय व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग से नुकसान का आंकलन करा पीड़ितों को संभव मदद दी जाएगी।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें