होमहरदोईहरदोई: सपा ने जिला पंचायत सदस्य के 53 प्रत्याशी किए घोषित

हरदोई: सपा ने जिला पंचायत सदस्य के 53 प्रत्याशी किए घोषित

हरदोई। समाजवादी पार्टी (सपा) ने जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 72 सीटों में से 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। चार और प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

खास बात यह है कि पंचायत चुनावों की तैयारियों में भाजपा सबसे आगे चल रही थी, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा में सपा ने बाजी मार ली है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के मुताबिक सभी 72 सीटों पर कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए थे। सभी आवेदनों का परीक्षण पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ किया गया और सर्वसम्मति से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

हरदोई : 23 हजार कर्मी संभालेगें पंचायत चुनाव के मतदान की जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। गुरुवार को चार और प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष का दावा है कि 15 सीटों पर आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक है, इसलिए इन सीटों पर सभी को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई है। जो भी जीतेगा वह पार्टी के साथ मजबूती से रहेगा।

यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष की पत्नी, सपा जिला महासचिव की पत्नी को भी टिकट

समाजवादी पार्टी ने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अनीता यादव को भी टिकट दिया गया है। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी की पत्नी ममता अवस्थी को भी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।


सपा से कौन कहाँ से प्रत्यासी

विमल सिंह पटेलमल्लावां प्रथम
अनुराग पालमल्लावां तृतीय
जयहिंदमाधौगंज प्रथम
विवेक सिंह पटेल,माधौगंज द्वितीय
महेंद्र कुमार यादवभरावन द्वितीय
राकेश यादवभरावन तृतीय
भरावन चतुर्थपप्पी देवी
कोथावां द्वितीयविक्की सिंह सरदार
कोथावां तृतीयराकेश कुमार यादव
टोडरपुर द्वितीयजन्नती
बिलग्राम तृतीयसंतोष कुमारी
संडीला प्रथमछत्रपाल छत्तर
संडीला द्वितीयकेसनावती
संडीला तृतीयअभय सिंह अर्कवंशी
हरपालपुर द्वितीयराजीव कुमार राजपूत
हरपालपुर प्रथमआकांक्षा वाजपेयी
संडीला चतुर्थसहजी
कछौना प्रथमजसवंत कुमार गौतम
कछौना द्वितीयरीनू वर्मा
कछौना तृतीयशांती
अहिरोरी प्रथममंजू देवी
अहिरोरी पंचमनीतू गौतम
बेंहदर प्रथमसरोज कुमार यादव
बेंहदर तृतीयसुनीता गौतम
सुरसा प्रथममुन्नीदेवी गौतम
सुरसा द्वितीयममता अवस्थी
सुरसा तृतीयहरिनाम सिंह यादव
सुरसा चतुर्थशारदा सिंह यादव
सुरसा पंचमसोनी कुमारी
पिहानी प्रथम ,सुधीर कुमार वर्मा,
पिहानी द्वितीयसोनेश्री,
पिहानी तृतीयलज्जाराम
पिहानी चतुर्थराम प्रताप कुशवाहा
टड़ियावां प्रथमआनिया गाजी,
टड़ियावां तृतीयमुंशीलाल
टड़ियावां चतुर्थ ,सुषमा
शाहाबाद प्रथम प्रतिभा शास्त्री,
शाहाबाद चतुर्थसीमादेवी
हरियावां प्रथमरेनू मिश्रा
हरियावां द्वितीयमीना कुमारी
हरियावां तृतीयसूरज सत्यार्थी
हरपालपुर तृतीयराधा कुशवाहा
भरखनी प्रथमसाक्षी सिंह कुशवाहा
भरखनी द्वितीयराजेश कुमार कुशवाहा
भरखनी तृतीयरजनी पाल
बावन प्रथमराम प्रकाश उर्फ बेटा राठौर,
बावन तृतीयसुमित कुमार
बावन चतुर्थअरविंद कुमार यादव
बावन पंचममनीष कुमार
टोडरपुर प्रथमसुनील कुमार वर्मा
सांडी प्रथमनेहा सिंह
सांडी द्वितीयअनीता यादव
सांडी तृतीयरागिनी यादव
सपा से कौन कहां से प्रत्याशी

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें