हरदोई/पिहानी। विवाद होने के बाद पत्नी को मायके छोड़ने गए युवक का शव संदिग्ध हालात में गुरुवार की सुबह मझिला थाना क्षेत्र में करावां मार्ग पर खड़ी बाइक पर पेट के बल पड़ा मिला। मृतक की मां ने ससुरालियों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बऊली निवासी शिशुपाल (25) खेती करता है। मझिला थाने के मोहकम नेवादा गांव में उसकी ससुराल है। उसकी पत्नी प्रीती मायके में थी। बुधवार को शिशुपाल पत्नी की विदा कराकर घर लाया था।
शाम को उसका पत्नी से फिर विवाद हो गया।
इस पर वह पत्नी को दोबारा मायके छोड़ने चला गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह ससुराल से कुछ दूरी पर करावां मार्ग पर नाले के पास स्टैंड पर खड़ी बाइक पर शिशुपाल मृत पड़ा मिला।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में मां रामकली अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गई।
मृतक की मां ने बेटे के ससुरालियों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मझिला एसओ छोटेलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- ADM ने बिलग्राम व माधौगंज के ईओ का वेतन रोका
- हरदोई : किसान की गोली मारकर हत्या
- अनियमितता पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
- गैंगस्टर सेल ने गो-तस्कर की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क