Homeहरदोईकमरे में खून से लथपथ मिला सिपाही

कमरे में खून से लथपथ मिला सिपाही

हरदोई। कासिमपुर थाने में तैनात सिपाही गुरुवार को किराये के कमरे मेें खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। सिपाही के घायलावस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे एसओ हरिशंकर प्रजापति ने सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

गोंडा जनपद के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा गांव निवासी विजय प्रकाश पुलिस विभाग मेें सिपाही है। वह कासिमपुर थाने में तैनात है। वह थाने के सामने स्थित एक मकान की दूसरे मंजिल पर किराये पर है।



गुरुवार की सुबह साथी राघवेंद्र उसे बुलाने कमरे में पहुंचा। उसने विजय प्रकाश को कमरे के अंदर फर्श पर घायलावस्था में खून से लथपथ पड़ा देखा। उसके सिर में चोटों के गंभीर निशान थे। साथी ने सूचना एसओ हरिशंकर प्रजापति को दी। सूचना मिलने पर एसओ ने मौके पर पहुंचकर उसे घायलावस्था मेें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सिपाही के चोट लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें