Homeहरदोईलटका मिला चाय दुकानदार का शव

लटका मिला चाय दुकानदार का शव

हरदोई। घर के अंदर टीन सेड के नीचे चाय दुकानदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। शरीर पर चोटों के निशान देख परिजन हत्या करके शव लटकाए जाने का आरोप लगा रहे।

कासिमपुर थाने के गांव बेहंदर कला निवासी राधेश्याम यादव बेहंदर में स्थित सीएचसी के निकट चाय की दुकान लगाता था। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब आठ बजे जब परिजन खेत से काम करके वापस लौटे तो राधेश्याम का शव टीन सेड के नीचे फंदे पर लटक रहा था।

यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद शव को फांसी के फंदे से उतारा गया।

कोतवाल हरि शंकर प्रजापति के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह से पर्दा हटेगा। फिलहाल कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना