हरदोई। घर के अंदर टीन सेड के नीचे चाय दुकानदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। शरीर पर चोटों के निशान देख परिजन हत्या करके शव लटकाए जाने का आरोप लगा रहे।
कासिमपुर थाने के गांव बेहंदर कला निवासी राधेश्याम यादव बेहंदर में स्थित सीएचसी के निकट चाय की दुकान लगाता था। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब आठ बजे जब परिजन खेत से काम करके वापस लौटे तो राधेश्याम का शव टीन सेड के नीचे फंदे पर लटक रहा था।
यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद शव को फांसी के फंदे से उतारा गया।
कोतवाल हरि शंकर प्रजापति के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह से पर्दा हटेगा। फिलहाल कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।