होमउत्तर प्रदेशUP : 9 जिलों के कप्तान समेत एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के...

UP : 9 जिलों के कप्तान समेत एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें नौ जिलों के पुलिस कप्तान शामिल है।

गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, महराजगंज, संत कबीर नगर, हाथरस, कुशीनगर, चित्रकूट और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं।

  • हाथरस के SP रहे विनीत जायसवाल को अमरोहा का SP बनाया गया
  • अमरोहा की SP पूनम को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया
  • बलरामपुर के SP हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का SSP बनाया गया
  • मुरादाबाद के SSP रहे बबलू कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया
  • PAC बरेली के सेनानायक राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर का SP बनाया गया
  • रामपुर के SP अंकित मित्तल को बरेली PAC में सेनानायक नियुक्त किया गया है
  • DGP कार्यालय से सम्बद्ध SP अशोक कुमार शुक्ला को रामपुर का SP नियुक्त किया गया
  • संतकबीर नगर के SP कौस्तुभ को SP महाराजगंज
  • महाराजगंज के SP रहे प्रदीप गुप्ता को PAC कानपुर में सेनानायक बनाकर भेजा गया
  • गोरखपुर के SP सिटी रहे सोनम कुमार को संतकबीर नगर का SP नियुक्त किया गया
  • PAC कानपुर के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को हाथरस का नया SP नियुक्त किया गया
  • सहारनपुर के ASP ग्रामीण अतुल शर्मा को चित्रकूट का SP बनाया गया
  • चित्रकूट के SP धवल जायसवाल को कुशीनगर में SP नियुक्त किया गया
  • कुशीनगर के SP सचिंद्र पटेल को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया।
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें