Homeहरदोईहरदोई: गोमांस सहित 4 गौवंश तस्कर हुए गिरफ्तार

हरदोई: गोमांस सहित 4 गौवंश तस्कर हुए गिरफ्तार

हरदोई। सण्डीला पुलिस ने उन्नाव रोड पर दिन-दहाड़े गौमांस की तस्करी कर रहे चार तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके कब्ज़े से एक कुंतल गोमांस,दो पिकअप, तमंचे के अलावा चाकू-छुरिया बरामद की गई है।

बताते है कि सण्डीला कोतवाली के एसआई वहीद अहमद को शुक्रवार को मुखबिर से खबर मिली कि कुछ संदिग्ध लोग उन्नाव रोड पर बाबू खां के मदरसे के आस-पास किसी गैरकानूनी काम में शामिल हो रहें हैं। इस पर एसआई श्री अहमद अपने हमराही हेड कांस्टेबिल रमेश सिंह,पवन सिंह, मोहम्मद असलम, कांस्टेबिल रोहित यादव व भूपेंद्र सिंह के साथ पहुंच कर वहां घेराबंदी कर दी।

इस दौरान कल्लू पठान के घर से अब्दुल अजीज़ बेटा रमज़ान निवासी बाबू खां का मदरसा पावर हाउस रोड सण्डीला, रेहान बेटा गुलाम हुसैन निवासी मन्नान कोठी सण्डीला,मोना उर्फ मोहम्मद काशिफ बेटा अब्दुल खालिक निवासी बाबू खां का मदरसा सण्डीला और सुफियान बेटा रहमान निवासी हैदराबाद थाना आसीवन उन्नाव को गौमांस की तस्करी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्ज़े से एक कुंतल गोमांस, दो पिकअप, तमंचा और चाकू-छुरियां बरामद की गई है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने सण्डीला पुलिस के इस कामयाबी की जमकर तारीफ की है। एसआई वहीद अहमद और उनकी टीम ने आपरेशन सीक्रेट को अंजाम देते हुए गौवंश तस्करों की रीढ़ तोड़ने का काम किया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना