होमहरदोईहरदोई : 7 स्कूली वाहन सीज, एक दर्जन का किया चालान

हरदोई : 7 स्कूली वाहन सीज, एक दर्जन का किया चालान

spot_img

हरदोई। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इसमें मानक पूरे नहीं होने पर सात को सीज कर थानों में बंद करा दिया। जबकि 12 वाहनों का चालान कर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर और यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह टीम के साथ शुक्रवार को स्कूली वाहनों की चेकिंग पर निकले। इस दौरान फिटनेस नहीं मिलने पर सात वाहनों को सीज कर अलग-अलग थानों के सुपुर्द कर दिया।

इसके अलावा कागजात अधूरे मिलने आदि पर 12 वाहनों का चालान किया। एआरटीओ ने चालकों को निर्देश दिए कि वह वाहनों में दोनों तरफ जाली, सीसीटीवी, जीपीएस, फायर सिलिंडर, फार्स्ट एड बाक्स, फिटनेस, बीमा व प्रदूषण आदि नियमों का पालन नियमित रूप से करें। कहा मानक अधूरे होने पर स्कूल संचालक और वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चेकिंग अभियान से मानक पूरा नहीं करने वाले स्कूली वाहन चालकों में हड़कंप रहा। एआरटीओ ने बताया स्कूली वाहनों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें