होमहरदोईहरदोई :CDO ने माडल फार्म के हास्टल का किया निरीक्षण,मिली गडबडी

हरदोई :CDO ने माडल फार्म के हास्टल का किया निरीक्षण,मिली गडबडी

spot_img

हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने राजकीय ऊसर फार्म कासिमाबाद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के निर्माणाधीन माडल हास्टल का निरीक्षण किया। गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा छत की ढाल दोबारा बनवाए जाने के निर्देश दिए।

सीडीओ को निरीक्षण में सीएंडडीएस की ओर से कृषि फार्म पर कराए गए कार्य में कमियां मिलीं

सीडीओ को निरीक्षण में सीएंडडीएस की ओर से कृषि फार्म पर कराए गए कार्य में कमियां मिलीं। कार्यदायी संस्था को वर्ष 2019 में 5.97 करोड़ स्वीकृत हुए थे। फार्म पर 100 मीट्रिक टन क्षमता के चार बीज गोदाम, 10 कक्ष का फार्मर गेस्ट हाउस, तीन कवर्ड थ्रेसिग प्लेटफार्म, अधिकारी आफिस, मीटिग हाल, ट्रेनिक कक्ष, प्रवेश द्वार, गार्ड रूम सहित चार नलकूपों का निर्माण प्रस्तावित है।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि 30 नवंबर तक कार्य पूरा करा लिया जाए। डीआरडीए के सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह ने गुणवत्ता की जांच की। प्लास्टर की तराई की आवश्यकता बताई गई। सीडीओ ने सरवागोसवा पशु आश्रयस्थल का औचक जायजा लिया। 71 गोवंश संरक्षित मिले।

पंचायत सचिव उदय प्रताप सिंह, प्रधान रामकिशोर व पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संजय यादव मौजूद मिले। वर्मी कंपोस्ट का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं मिला। ब्लाक भरावन कार्यालय के निरीक्षण में पया मनरेगा, आजीविका मिशन, पंचायतीराज एवं ब्लाक स्तर प्राप्त राशि की समीक्षा की।

सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित किए जाने के बाद भुगतान न कराए जाने पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत धीरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए डीपीआरओ को दिए। इस दौरान कई और योजनाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बृहद चर्चा की। ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह तोमर, बीडीओ सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें