होमहरदोईहरदोई : CDO ने 13 एडीओ पंचायत का वेतन रोका

हरदोई : CDO ने 13 एडीओ पंचायत का वेतन रोका

spot_img

हरदोई। जनपद में मनरेगा के तहत विकसित की जा रही वाटिका की समीक्षा के लिए हर रोज आयोजित होने वाली बैठक में गैर हाजिर रहना 13 एडीओ पंचायत के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। सीडीओ ने संबंधित एडीओ पंचायत का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।

हरदोई :CDO ने माडल फार्म के हास्टल का किया निरीक्षण,मिली गडबडी

सीडीओ आकांक्षा राना ने सभी खंड विकास अधिकारियों और एडीओ पंचायत को निर्देश दिए थे कि हर कार्य दिवस में शाम सात बजे से विकास भवन सभागार में वाटिका की समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में 16 और 17 अगस्त को बैठक आयोजित की गई थी।

16 अगस्त की बैठक में बेंहदर, हरपालपुर, कोथावां, संडीला, अहिरोरी, भरखनी, हरियावां कछौना, मल्लावां और सांडी के ADO पंचायत गैरहाजिर रहे। इसी तरह 17 अगस्त की बैठक में बिलग्राम, शाहाबाद, टड़ियावां, अहिरोरी, भरखनी, हरियावां, कछौना और मल्लावां और संाडी के ADO पंचायत अनुपस्थित रहे। सीडीओ आकांक्षा राना ने निर्देश दिए हैं कि इन सभी एडीओ पंचायत खंड विकास अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें और गैरहाजिरी के दिन का वेतन भी रोक दिया है।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें